देव नारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना राजिस्थान | Devnarayan Chatra Scooty Vitran and Protsahan Yojana Rajasthan in hindi
राजस्थान में वहाँ की तात्कालिक सरकार ने लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए देव नारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना नामक एक योजना का आरंभ किया है. इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वीं में पढने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं को लाभ पहुँचाया जाएगा. सरकार की तरफ से यह एक बहुत ही आकर्षक योजना है, जिससे अधिक से अधिक छात्राएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना की लॉन्च तारीख (Scooty Vitran and Protsahan Yojana Launch Date)
इस योजना का आरम्भ वर्ष 2016 में ही कर दिया गया है. इस योजना का लॉन्च राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किया. यह योजना एक तरह से छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाली योजना है. इसके अंतर्गत सभी काबिल छात्राओं को सरकार की तरफ से स्कूटी प्राप्त होगी.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना की विशेषताएँ (Scooty Vitran and Protsahan Yojana Features)
- इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाली है. यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.
- योजना के अंतर्गत 12 वीं कक्षा की उन अनुसूचित जाति/ जनजाति अथवा पिछड़े वर्ग की छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा जिनका प्राप्तांक 50% से अधिक का होगा.
- इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी. जो भी छात्रा 12 वीं में 50% लेकर उत्तीर्ण हुई हैं, और इसके उपरान्त किसी राजकीय कॉलेज में अध्ययन करते हुए ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष, द्वीतीय वर्ष और तृतीय वर्ष में 50% अथवा उससे अधिक अंक अर्जन किये हों, तो उन्हें ग्रेजुएशन के प्रत्येक वर्ष में रू 10,000 का लाभ प्राप्त होगा.
- इसी तरह जो छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अध्ययन कर रही हैं, उन्हें इस पढाई के दोनों वर्षों में 50% से अधिक अंक अर्जित करने पर रू 20,000 का लाभ प्राप्त हो जाएगा.
- इस योजना के अनुसार राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट के माध्यम पर लाभार्थियों की एक सूची बनायी जायेगी, जिनमें चयनित 1000 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जा सकेगा.
- इस योजना के अंतर्गत उन स्त्रियों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा जो विवाहिता, अविवाहिता, विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए योग्यता (Scooty Vitran and Protsahan Yojana Eligibility)
इस योजना में नामांकन कराने के लिए आवश्यक मापदंड इस प्रकार है.
- इस योजना का आरम्भ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया था. अतः आवेदक का राजस्थान का होना अनिवार्य है.
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की शिक्षा राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक संस्थान से होना अनिवार्य है.
- इस योजना के अंतर्गत सरकार उन लोगों को लाभ प्रदान करेगी, जिन लोगों का सालाना आय रू 2,00,000 से कम हो. अतः आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होना अनिवार्य है,.
- जिन छात्राओं को अन्य किसी तरह के योजना से लाभ प्राप्त हो रहा हो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा.
- इस योजना के अंतर्गत उन्हीं छात्राओं को लाभ दिया जा सकेगा, जो अपना अध्ययन नियमित रूप से कर रही हैं. अतः उन छात्राओं को लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा, जो छात्राएं किसी भी कारण से अपनी पढाई बीच में रोक दी थी और पुनः आरम्भ किया हो.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Scooty Vitran and Protsahan Yojana Required Documents)
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को अपने आवेदन के साथ कुछ विशेष दस्तावेज़ देने पड़ते हैं, जिसका वर्णन निम्नलिखित है.
- इस योजना के लिए भी अन्य योजनाओं की तरह आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास उसके द्वारा किसी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के समय दी गयी राशि की रसीद होनी आवश्यक है.
- आवेदक के पास पिछले दिए गये परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास जातिगत प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है.
- आवेदक को अपने आवेदन के साथ वार्षिक आय का प्रमाण जमा करना होगा. ध्यान रखने वाली बात ये है कि आवेदक द्वारा जमा किया गया आय प्रमाण पत्र 6 महीने से अधिक पुराना न हो.
- आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है, आवेदक को योजना के अंतर्गत लाभ राशि इसी बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे दें (How to Apply For Scooty Vitran and Protsahan Yojana in hindi)
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन प्राप्त कर सकता है. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप आसानी से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. http://dce.rajasthan.gov.in/scholarship.aspx
- सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गयी है. आवेदक को सबसे पहले दिये गये वेबसाइट से आवेदन प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.
- इसके उपरान्त आवेदक को इस आवेदन को अच्छे से भरने की आवश्यकता होती है. इस आवेदन में आवेदक को अपना नाम, पता सहित समस्त आवश्यक जानकारियाँ देनें की आवश्यकता होती है.
- इसके उपरान्त आवेदक को इस फॉर्म में अपना तत्कालिक पासपोर्ट साइज़ की तस्वीर देने की आवश्यकता होती है.
- इसके उपरान्त शैक्षाणिक संस्थान के प्राचार्य के द्वारा आवेदन पत्र और समस्त प्रमाण पत्र की जांच के बाद योजना की प्रक्रिया आगे बढाई जाएगी.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना 2017 की सूची कैसे जाँचें (How to Check Scooty Vitran and Protsahan Yojana 2017 List)
आप अपने आवेदन की सुचि की जाँच सरकार के औपचारिक वेबसाइट http://dce.rajasthan.gov.in/scholarship.aspx पर जाकर कर सकते हैं.
स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना का बजट (Scooty Vitran and Protsahan Yojana Budget)
इस योजना के लिये राज्य सरकार ने एक विशेष बजट तैयार किया है. इस योजना के बजट का नियंत्रण और नियमन राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक के द्वारा किया जाएगा.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस योजना की सहायता से सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों को सामने आने और अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर दे रही है. अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों की छात्राओं को पढाई करने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षा 12 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. अतः कई मेधावी छात्राओं को इस योजना की सहायता से नियमित रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा. इस योजना से समाज के पिछड़े तबकों में जागरूकता आएगी और अधिक से अधिक लडकियाँ शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ कर समाज निर्माण में अपना योगदान देंगी.
अन्य पढ़ें –