दीनदयाल उपाध्याय बुनकर योजना | Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana in hindi
अरुणाचल प्रदेश सरकार दीनदयाल उपाध्याय बुनकर योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इस योजना की सहायता से सरकार राज्य के महिलाओं को बुनाई (weaving) की कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान करेगी. यहाँ पर इस योजना से सम्बंधित सभी विशेष जानकारियां दी जा रही है.
बुनकर योजना की लॉन्च तारीख (Bunkar Yojana Launch Date)
इस योजना के तहत महिलाओं को लोन देने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2017 से शुरू की है. इस योजना का आरम्भ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री प्रेम खाटू ने की. यह योजना राज्य सरकार के फाइनेंसियल डिपार्टमेंट की तरफ से संचालित की जाएगी.
बुनकर योजना की विशेषताएं (Bunkar Yojana Features)
इस योजना की मुख्य विशेताएँ निम्नलिखित हैं,
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामांचलों और शहरों दोनों की क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ प्राप्त हो सकेगा.
- इस योजना के अंतर्गत यह तय किया गया है कि इस आर्थिक वर्ष में 3,000 महिलाओं को सहायता प्रदान किया जाएगा. यह वर्ष 2017-18 के लिए तय किया गया है.
- इस योजना की सहायता से स्त्रियों को रोज़गार प्राप्त होगा और स्त्रियां स्वावलंबी हो सकेंगी.
- इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकेगा. यह लोन योजना के तहत केवल स्त्रियों को ही प्राप्त हो सकेगा.
- यह लोन महिलाओं को सीधे किसी बैंक अथवा आर्थिक संस्थानों से प्राप्त होगा.
- इस लोन के लिए विभिन्न सर्किल ऑफिसर नियुक्त किये जाएँगे. जो आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने में मदद करेंगे.
- यह लोन एक शोर्ट टर्म लोन होगा, जिसपर ब्याज लोन देने वाले बैंक निर्धारित करेंगे.
- इस योजना के साथ नाबार्ड कार्य कर रहा है, अतः लोन लेने में आवेदक को आसानी होगी.
- सरकार ने इस योजना को अपने औपचारिक वेबसाइट http://itanagar.nic.in/scheme.html से संलग्न किया है.
बुनकर योजना के लिए योग्यता (Bunkar Yojana Eligibility)
इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाएं ही अपना नामांकन करा सकेंगी. इस योजना के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है.
- इस योजना के अंतर्गत केवल वो ही स्त्रियाँ अपना नामांकन करा सकेंगी, जिनका जन्म अरुणाचल प्रदेश में हुआ है और जो अरुणाचल प्रदेश की नागरिक हैं.
- इस योजना के अंतर्गत लाभ केवल महिला बुनकरों को ही प्राप्त हो सकेगा.
बुनकर योजना के लिए लोन की ब्याज दर (Bunkar Yojana Loan Interest Rate)
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया गया ऋण ब्याज के अधीन होगा. हालाँकि यह ब्याज दर अन्य बैंकों से कम होगी.
- इस योजना के अंतर्गत लिए गये किसी भी ऋण का अधिकतम ब्याज दर 7% का होगा.
- राज्य सरकार ने इस योजना के लिए नाबार्ड को भी चुना है, जो कि योजना के अंतर्गत शोर्ट टर्म लोन देगा.
बुनकर योजना के लिए ब्याज की गणना (Bunkar Yojana Interest Rate Calculation)
ब्याज की गणना निम्नलिखित तरह से होगी.
- लोन पर ब्याज राज्य सरकार द्वारा उस दिन से निर्धारित होगी, जिस दिन से किसी आवेदक को लोन दिया जाएगा.
- यह ब्याज सरकार द्वारा वार्षिक रूप से किया जाएगा.
दीनदयाल उपाध्याय बुनकर योजना के लिए आवेदन कैसे दें (How to Apply For Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana in hindi)
दीनदयाल उपाध्याय बुनकर योजना के अंतर्गत आवेदन देने की प्रक्रिया का वर्णन नीचे किया जा रहा है.
- इस योजना के लिए महिला बुनकर DC/ SDO/ CO/ ADC/ EAC आदि में से किसी एक कार्यालय में अपना सर्टिफिकेशन करा सकते हैं.
- इसके उपरान्त उस क्षेत्र का सर्किल ऑफिसर आवेदन सम्बंधित अन्य कार्यों को स्वयं ही पूरा करेंगे.
- इस योजना के अंतर्गत कोई अकेली महिला बुनकर अथवा महिला बुनकर समूह यह लोन प्राप्त कर सकती है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए सहायता प्राप्त हो सकेगी. इस योजना के अंतर्गत सरकार इन स्त्रियों को ऋण प्रदान करेगी और स्त्रियाँ बुनाई सम्बंधित कुटीर उद्योग आरम्भ कर सकेंगी. अतः यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए काफ़ी कारगर सिद्ध हो सकती है. इस योजना से महिला सशक्तिकरण की तरफ भी एक कदम बढ़ सकेगा. शादी हेतु अनुदान योजना उत्तरप्रदेश यहाँ पढ़ें.
अन्य पढ़ें –